Sikkim Accident: शाह ने सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवानों के शहीद होने पर दुख जताया

Sikkim Accident: शाह ने सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवानों के शहीद होने पर दुख जताया

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों के शहीद होने पर दुख जताया और कहा कि घायलों को इलाज के लिए हरसंभव सहायता मुहैया कराई गई है।सिक्किम में एक वाहन के खाई में गिर जाने से तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।शाह ने ट्वीट किया, “सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में हमारी सेना के बहादुर जवानों के शहीद होने के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है। उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article