Advertisment

Signs of Bullying Kids: क्या आपका बच्चा भी हो रहा है बुलिंग का शिकार, वजह जानकर ऐसे करें बचाव

स्कूल में नए होने का फायदा उठाकर पुराने छात्र उनके साथ हर समय बुलिंग करते है।

author-image
Bansal News
Signs of Bullying Kids: क्या आपका बच्चा भी हो रहा है बुलिंग का शिकार, वजह जानकर ऐसे करें बचाव

Signs Of Bullying: अक्सर बच्चे स्कूल में रहे या फिर कॉलेज में दूसरे बच्चों द्वारा छेड़ने या बुलिंग का शिकार हो जाते है। स्कूल में नए होने का फायदा उठाकर पुराने छात्र उनके साथ हर समय बुलिंग करते है। बुलिंग बच्चों के साथ शारीरिक, मौखिक या फिर मोबाइल के जरिए भी हो जाती है।

Advertisment

एक-दूसरे को करते है बुलिंग

यहां पर बच्चों में बुलिंग की समस्या होती रहती है इसमें स्कूल हो या कॉलेज या फिर कोचिंग सेंटर पर बच्चों के साथ बुलिंग की घटनाएं होती है इसमें बच्चे एक-दूसरे को छेड़ते हैं, छोटी उम्र में दादागिरी दिखाते हैं, इमोशनली एक-दूसरे को टॉर्चर करते हैं। इसमें पहले की तरह अब बुलिंग मस्ती मजाक नहीं होता है। सोशल मीडिया पर बुलिंग के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इसमें बच्चो के साथ फोन आने से वे कई तरीके से बुलिंग करते रहते है।

कमजोर मानसिकता के होते है बुलिंग करने वाले छात्र

आपको बताते चलें, एक बच्चे को बुलिंग करने वाला अन्य बच्चा खुद कमजोर मानसिकता का होता है या फिर परिवार में इसी तरह के माहौल को देखकर बड़े हुए होते हैं, इसलिए वे एक पीड़ित ढूंढते हैं और उस पर भड़ास निकालते हैं।

ऐसे बच्चों का स्वभाव होता है कि, वे दूसरों को नियंत्रित करें या उन पर अपना रौब दिखाएं, ताकि वे उन्हें शक्तिशाली और बड़ा समझें। बुलिंग से पीड़ित छात्र सहते जाते है वे मानसिक रूप से कमजोर होते हैं। उनकी कमजोरी का फायदा उठाकर दूसरे बच्चे उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। कई बार जेंडर, रंग, जात-पात आदि कारणों से बच्चों की बुलिंग होती है।

Advertisment

जाने क्या होते है बुलिंग के संकेत

 आपका बच्चा स्कूल या कॉलेज में बुलिंग का शिकार हो रहा है और आपको इसकी जानकारी नहीं तो आप उनके द्वारा किए व्यवहार या संकेतों को समझे।
  1. घर में बच्चा चुप रहने लगे या रोज की एक्टिविटीज को करने में मन ना दिखाएं।
  2. बच्चा कैसे बात करता है, उसके संवाद में कोई दिक्कत तो नहीं? वह डरा-डरा सा तो नहीं रहता है?
  3. परेशान होना या पीछे हटना, खासकर फोन, कंप्यूटर या डिवाइस को देखने के बाद वह सहम जाने लगे।
  4. जब बच्चा स्कूल जाने से मना करने लगे।
  5. जब वह पेट दर्द या किसी अन्य शारीरिक समस्या की शिकायत करे।

ऐसे करें बचाव

अगर आपका बच्चा इन संकेतों के आधार पर व्यवहार करता है या उसके शऱीर में कोई परिवर्तन या चोट नजर आए तो उससे बात करें। इसके लिए डांटकर पूछने की बजाय दोस्त बनकर बातचीत करें कि, कोई परेशानी तो नहीं है। इसके लिए अतीत से बाहर निकालने के लिए आप उसे बिहेवियर थेरेपी दे सकती हैं।

Advertisment

बच्चे के लिए आप एक्टिविटीज में शामिल होकर उसे समझने की कोशिश करें और इस हालात से निपटने के लिए उसे आश्वत करें। अगर स्थिति गंभीर है तो आप काउंसलर से बात करें और बच्चे के स्कूल भी जाएं। जब बच्चा घर पर हो, तो ऐसी गतिविधियां करें, जिन में उसे मजा आता हो। बच्चे के सोशल मीडिया ब्लॉगिंग को चेक करें निपटने के लिए वह ब्लॉक और रिपोर्ट टूल का उपयोग कैसे कर सकता है।

ये भी पढ़ें

J&K News: हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी फोर्सेस, पुंछ में बड़े स्तर पर चलाया सर्च ऑपरेशन

Weekly Lucky Date14-20 August 2023: क्या है इस हफ्ते आपकी लकी डेट और दिन, हर काम में मिलेगी सफलता

Advertisment

पुजारा ने एक और शतक जड़ा, ससेक्स ने समरसेट को हराया, जानें पूरी खबर

Business Tips: बिज़नेस को सफल बनाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, कभी नहीं होंगे असफल

MP Election 2023: प्रियंका गांधी पर FIR दर्ज कराएंगी BJP, CM ने कहा कांग्रेसियों में लट्ठम-लट्ठ

Signs your child is being bullied, parenting tips, bullying causes and effects, signs of bullying, Relationship Photos, Latest Relationship Photographs,

Parenting tips Latest Relationship Photographs Relationship Photos bullying causes and effects Sign Of Bullying signs of bullying Signs your child is being bullied
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें