Sigachi Share Price: सिगाची इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत, पहले ही दिन करीब 3 गुना बढ़ा लोगों का पैसा

Sigachi Share Price: सिगाची इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत, पहले ही दिन करीब 3 गुना बढ़ा लोगों का पैसा Sigachi Share Price: Strong start in the stock market of Sigachi Industries, people's money increased almost 3 times on the very first day

Nakli Note: 2,000 रुपये के 53 नकली नोट बरामद, एक व्यक्ति भी गिरफ्तार

नई दिल्ली। सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को अपने कारोबार के पहले दिन 163 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 253 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 252.76 फीसदी प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयरों का भाव 270.39 फीसदी की तेजी के साथ 603.75 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर 249.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 570 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इस महीने की शुरुआत में सिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 101.91 गुना अभिदान मिला था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article