Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भेजा 7 दिन की रिमांड, हो सकते है बड़े खुलासे

पंजाब Sidhu Moosewala Murder Case पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गुत्थी जहां पर सुलझने का नाम नहीं ले रही है वहीं पर हत्या से जुड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) पर पुलिस की सख्ती जारी है जहां पर आज बुधवार को गैंगस्टर को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
मानसा कोर्ट में किया था पेश
आपको बताते चलें कि, जाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मनसा के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी। जहां पर आज पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मोहाली ले जाया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस की 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मोहाली ले जाया जा रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस की 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। pic.twitter.com/TE3pisUoVG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
बिश्नोई के वकील ने दी थी ये दलील
आपको बताते चलें कि, इस मामले में पंजाब पुलिस के ट्रांजिट आवेदन पर लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने दलील देते हुए कहा था कि, बिश्नोई की जान को खतरा है. अगर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब भेजने की अनुमति दी गई तो उसकी हत्या हो सकती है. बिश्नोई के वकील का कहना था कि वे वर्चुअल जांच और सुनवाई के विरोध में नहीं हैं।
पढ़ें ये खबर भी
0 Comments