पंजाब। Sidhu Moose Wala Murder Case राज्य के चर्चित मामले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जहां पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। जिनके नाम अंकित और सचिन बताया जा रहा है।
जानें कैसा है विश्नोई गैंग से संबंध
आपको बताते चलें कि, पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला अंकित, लारेंस विश्नोई -गोल्डी बरार गैंग का शार्प शूटर है और सिंगर सिद्धू की हत्या में शामिल रहा था. अंकित पर राजस्थान में भी हत्या के प्रयास के मामले पहले से दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपी की बात की जाए तो, सचिन भिवानी पर हत्या में शामिल शूटरों को छिपाने और मदद करने का आरोप है. वो लारेंस विश्नोई गैंग-गोल्डी बरार गैंग को राजस्थान में संभालता है और वहां का हेड भी है. सचिन पर राजस्थान में कई केस दर्ज है। जिन्हें दिल्ली पुलिस ने कल 3 जुलाई को पकड़ा है।
29 मई को थी हत्या
आपको बताते चलें कि, पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को कर दी गई थी। जिसके बाद से हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई जारी है तो वहीं हत्या का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जु़ड़ा हुआ है। बताते चलें कि, मूसेवाला को उनके गाने ‘सो हाई’, ‘सेम बीफ’, ‘द लास्ट राइड’ और ‘जस्ट लिसन’ से जाना जाता है।