SidhiNews: सीधी में उल्टा काम,सड़क के बीचोंबीच हैंडपंप बना चर्चा का विषय, वीडियो वायरल

सीधी के डोलकोठार गांव में पंचायत ने गज़ब कर दिया! सड़क बनाते वक्त उन्होंने हैंडपंप हटाया ही नहीं.... बल्कि उसी के ऊपर से सड़क निकाल दी! अब गांव के लोग रोज़ सीढ़ियां उतरकर वहीं से पानी भरते हैं… ये हैंडपंप करीब 10 परिवारों का एकमात्र पानी का ज़रिया है! ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन पंचायत ने बात नहीं मानी। अब वही सड़क हादसों का खतरा बन गई है — ज़रा सी चूक और बड़ा हादसा हो सकता है! SDM ने वीडियो देखकर जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि लापरवाहों पर कार्रवाई तय है! सीधी में विकास का ये तरीका अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article