सीधी वाली गर्भवती महिला लीला साहू के गांव की सड़क अब बनने लगी है.. पिछले दो सालों से रोड को लेक मुहिम चला रहीं लीला की कोशिशें अब रंग लाने लगी है.. उनकी बात जब सरकार और प्रशासन ने नहीं सुनी, तो अब चुरहट के कांग्रेस विधायक अजय सिंह खुद मैदान में उतर आए. उन्होंने अपने निजी खर्चे पर गांव की सड़क का मुरमीकरण का काम शुरू करवा दिया है… आपको बता दें कि, ये सड़क पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय रही है. खासकर तब जब लीला साहू ने नौ महीने की गर्भवती अवस्था में सड़क की खराब हालत को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली थी. वहीं स्थानीय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का विवादित बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने लीला साहू को “उठवा लेने” जैसी टिप्पणी की थी. इसके बाद मामला और भी तूल पकड़ गया था. हालांकि, अब सड़क निर्माण शुरू हो गया है..