सीधी में RES विभाग में लोकायुक्त की दबिश: महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, SDO और इंजीनियर भी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीधी से सामने आए ताजा मामले में लोकायुक्त की टीम ने RES में दबिश देते हुए रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया है।

सीधी में RES विभाग में लोकायुक्त की दबिश: महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, SDO और इंजीनियर भी गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • सीधी में RES विभाग में रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई।
  • महिला क्लर्क को 8 हजार की रिश्वत को किया गिरफ्तार।
  • केस में एसडीओ, इंजीनियर और सब इंजीनियर भी आरोपी।

Sidhi RES Department Rishwat Case Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन रिश्वत के मामले और आरोपी अधिकारी-कर्मचारी की गिरफ्तारी हो रही है, लेकिन रिश्वतखोर कोई सबक नहीं ले रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में रिश्वत और कमीशन का खेल जारी है।

अब सीधी जिले के ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा (आरईएस) विभाग में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। बुधवार को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आरईएस कार्यालय में छापामार कार्रवाई करते हुए महिला क्लर्क को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही एसडीओ और उपयंत्री को भी पकड़ा गया है। विभाग में रिश्वत मांगने की शिकायत बीजेपी नेता राजकुमार ने की थी।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975864659006960095

भुगतान में मांगा था 7% कमीशन

लोकायुक्त टीआई उपेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि लगभग 2.14 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया के भुगतान के बदले एसडीओ आरएस पटेल, सब इंजीनियर रामाश्रय पटेल और उपयंत्री अखिलेश मौर्य ने ठेकेदार से 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।
भुगतान में 7% कमीशन मांगा गया था। अधिकारियों ने कहा था कि तय रकम दिए बिना भुगतान नहीं किया जाएगा। इस भ्रष्टाचार की जानकारी बीजेपी नेता राजकुमार ने रीवा लोकायुक्त को दी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें...Mandsaur Rishwat Case: महिला अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई, नोटशीट खरीदी के चेक पर साइन करने मांगी थी घूस

लोकायुक्त की कार्रवाई से मची अफरा तफरी

बीजेपी नेता की शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया। इसके बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से महिला कर्मचारी नेहा सिंह को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान ऑफिस में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीओ आर.एस. पटेल, इंजीनियर रामाश्रय पटेल और उपयंत्री अखिलेश मौर्य मौके से फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने दबोच लिया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article