Sidhi Bus Hadsa Update : रेलवे की परीक्षा देने जा रहे अधिकतर युवा हुए हादसे का शिकार,केंद्र सरकार ने भी 2 -2 लाख रु देने की घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी के रामपुर नैकिन Sidhi Bus Hadsa Update थाना इलाके में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद सात लोगों को बचाया गया।

Sidhi Bus Hadsa Update : रेलवे की परीक्षा देने जा रहे अधिकतर युवा हुए हादसे का शिकार,केंद्र सरकार ने भी 2 -2 लाख रु देने की घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी के रामपुर नैकिन Sidhi Bus Hadsa Update थाना इलाके में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। अब तक 42 शव निकाले जा चुके हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद सात लोगों को बचाया गया। जबकि ड्राइवर तैरकर बच निकला। उसे हिरासत में लिया है। मृतकों में एक बच्चा, 18 महिलाएं और 21 पुरुष शामिल हैं। वहीं सात लोग अभी तक लापता हैं।  बताया जा रहा है कि नहर की गहराई 20 से 22 फीट है। उधर घटना के बाद पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया।

  • मृतकों में 12 छात्र भी शामिल, रेलवे की परीक्षा देने जा रहे थे सतना
  • अब तक 42 शव बरामद किए गए, सात को बचाया गया
  • मृतकों में एक बच्चा, 18 महिलाएं और 21 पुरुष
  • हादसे के चार घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया
  • शिवराज सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की
  • केंद्र सरकार ने भी 2 -2 लाख रु देने की घोषणा की है साथ ही 50 हजार रु घायलों की देने की घोषणा की है।
  • जरूर पढ़ें: Sidhi Bus Hadsa :मृतक के परिजनों को CM ने दी 5 लाख की सहायता, घटनास्थल के लिए रवाना हुए दो मंत्री, 42 शव मिले की खबर
    बस का परमिट रद्द
    वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस का परमिट रद्द कर दिया है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये बस जबलानाथ परिहार ट्रेवल्स की थी। बस के मालिक कमलेश्वर सिंह हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जांच में जो भी दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें
    Here are a few more articles:
    Read the Next Article