Sidhi Bus Accident : बस को नहर में गिरते देखते ही शिवरानी ने नहर में कूदकर दो लोगों की बचाई जान, CM ने किया प्रणाम

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में आज हुए सड़क हादसे Sidhi Bus Accident  में 45 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस नर्सिंग छात्र-त्राओं से भरी हुई थी। बस में करीब 54 लोग सवार थे।

Sidhi Bus Accident : बस को नहर में गिरते देखते ही शिवरानी ने नहर में कूदकर दो लोगों की बचाई जान, CM ने किया प्रणाम

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में आज हुए सड़क हादसे Sidhi Bus Accident  में 45 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस नर्सिंग छात्र-त्राओं से भरी हुई थी। बस में करीब 54 लोग सवार थे। उधर हादसे के बाद एक बच्ची की बहादुरी में ​लोगों को देखने को मिली।

बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वहां पर मौजूद शिवरानी नाम की एक बच्ची लोगों की जान बचाने के लिए नहर में छंलाग लगा दी। बच्ची ने इस हादसे में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई है। दो लोगों की जान बचाने वाली बच्ची शिवरानी की बहादुरी की चौतरफा तारीफ़ हो रही है।

https://twitter.com/RitiPathakSidhi/status/1361619154973827076

हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची सीधी सांसद रीति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जब बस नहर में गिरी तो नहर के पास शवरानी मौजूद थी। हादसे में फंसे दो लोगों की शिवरानी ने जान बचाई।

सीधी सांसद रीति पाठक ने कहा कि शिवरानी ने तैरकर के एक बुजुर्ग औऱ एक लड़की की जान बचाई। रीति पाठक ने शिवरानी की तारीफ करते हुए कहा मैं इस बच्ची को धन्यवाद दे रही हूं जिसने बहादुरी दिखाते हुए दो लोगों की जान बचाई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article