बड़ा झटका, पांच बार के विधायक का निधन, पार्टी अध्यक्ष ने जताया शोक

बड़ा झटका, पांच बार के विधायक का निधन, पार्टी अध्यक्ष ने जताया शोक Siddharth Nagar News MLA Kamal Yusuf Malik passes away vkj

बड़ा झटका, पांच बार के विधायक का निधन, पार्टी अध्यक्ष ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार को सपा के नेता रहे कमाल यूसुफ मलिक का निधन (MLA Kamal Yusuf Malik passes away) हो गया है। यूसुफ मलिक के निधन की सूचना के बाद से उनके समर्थकों में शोक की लहर है। यूसुफ मलिक (MLA Kamal Yusuf Malik passes away) के निधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शोक व्यक्त किया है। शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

दरअसल, पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ (MLA Kamal Yusuf Malik passes away) लंबे वक्त से बीमार थे। वे सिद्धार्थनगर नगर की डुमरियागंज सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा यूसुफ सपा सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। बीमारी के कारण पूर्व विधायक का इलाज बीते कई दिनों से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में हो रहा था। उनका निधन रविवार देर रात हुआ। जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा दी गई।

हालांकि दो दिनों पहले ही उनकी बीमारी में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था। मलिक कमाल यूसुफ (MLA Kamal Yusuf Malik passes away) की गिनती सिद्धार्थ नगर के बड़े नेताओं में होती थी। उनकी गिनती मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में होती थी। बताया जाता है कि उनका निधन सपा के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article