MP Bhopal News: बीते दिनों भोपाल के एक निजी स्कूल में एक साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में बच्ची की मां के सहयोगी सब इंस्पेक्टर (SI) प्रकाश राजपूत को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है।
भोपाल: 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में महिला का सहयोगी SI सस्पेंड, ब्लैकमेलिंग को लेकर पहले किया था लाइन अटैचhttps://t.co/3boeposilw#bhopal #mpnews #MadhyaPradesh #privateschool #blackmailing #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/p894bzIt1t
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 7, 2024
आपको बता दें इस मामले में एसआईटी (SIT) जांच कर रही है। गौरतलब है मिसरोद इलाके के एक बड़े निजी स्कूल के हॉस्टल (Private School Hostal) में दूसरी कक्षा की आठ वर्षीय छात्रा से कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया था।
जिसमें बच्ची के मां के सहयोगी सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है।
दूसरे आरोपी भी होगा सस्पेंड
इस मामले में एक पुलिसकर्मी तो सस्पेंड हो चुका है। तो वहीं दूसरी ओर एक सहयोगी एएसआई (ASI) आरपी सिंह को भी जल्द सस्पेंड किया जाएगा।
मां से बातचीत के मिले रिकार्ड
आपको बता दें इस मामले में दोनों ही पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध है। वो इसलिए क्योंकि बच्ची की मां से इन दोनों पुलिसकर्मियों की बातचीत के कई रिकार्ड मिले हैं। जिसके चलते इस मामले में शक की सुई दोनों पुलिसकर्मियों पर है।
30 अप्रैल का दर्ज हुई थी रिपोर्ट
पूरा मामला 30 अप्रैल का है। जब मां ने बच्ची से दुष्कर्म की शिकायत मिसरौद पुलिस थाने (Bhopal Crime News) में दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार बच्ची एक बड़े निजी स्कूल के हास्टल में रहती थी।
मां 29 अप्रैल को बच्ची को हास्टल से घुमाने लाई थी। इस दौरान बच्ची ने अपने साथ हुए गलत काम के बारे में मां को बताया था। बच्ची के अनुसार उसे होश आया तो एक अंकल उसके साथ गलत काम कर रहे थे।
जेपी अस्पताल में कराई थी जांच
बच्ची द्वारा अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात बताए जाने के बाद महिला अपनी बेटी को लेकर जेपी अस्पताल पहुंची थी।
जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की थी। लेकिन जब दूसरे दिन एक फिर से मेडिकल जांच हुई तो रिपोर्ट कुछ और थी।
बोर्ड के सामने हुई जांच में रेप की पुष्टि नहीं
इस मामले में जब बुधवार को तीसरी बार बोर्ड के सामने बच्ची की मेडिकल जांच हुई तो इसमें किसी भी छेड़छाड़ या रेप की पुष्टि नहीं हुई।
ब्लैकमेलिंग के चलते पुलिसकर्मी सस्पेंड
बताया जा रहा है एक ओर मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई।
तो वहीं दूसरी ओर महिला के दोनों पुलिस कर्मियों से चली लंबी बातचीत की कॉल डिटेल मिली है। आपको बता दें प्रकाश को ब्लैकमेलिंग का सरगना मानते हुए पहले ही लाइन अटैच कर दिया था। इसके बाद इसे सोमवार को सस्पेंड किया गया हैं।