SI Recruitment Examination Result: रायपुर में SI भर्ती कैंडिडेट्स ने निकाला कैंडल मार्च, 6 साल से भर्ती परीक्षा का रुका है रिजल्ट

SI Recruitment Examination Result: रायपुर में SI भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स ने रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला.

SI Recruitment Examination Result: रायपुर में SI भर्ती कैंडिडेट्स ने निकाला कैंडल मार्च, 6 साल से भर्ती परीक्षा का रुका है रिजल्ट

हाइलाइट्स

  • SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने किया कैंडल मार्च

  • अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

  • 6 साल से रुका है भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

SI Recruitment Examination Result: रायपुर में SI भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स ने रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. बता दें अभ्यर्थियों का रिजल्ट 6 साल से रुका हुआ है. अभ्यर्थियों की मांग है कि वर्तमान मे चल रहे विधानसभा सत्र में रिजल्ट पर चर्चा की जाए.साथ ही सरकार रिजल्ट को लेकर अपना मत स्पष्ट करे.

संबंधित खबर: Bihar Police SI Recruitment: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर चल रही है बंपर भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

   कैंडल और बैनर लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों ने मार्च की शुरूआत सुभाष स्टेडियम से की थी.  हाथों में कैंडल और बैनर लेकर अभ्यर्थियों अंबेडकर चौक तक मार्च निकाला. इन पोस्टर पर लिखा था, ‘मानसिक प्रताड़ना की हद, अंतिम रिजल्ट कब तक’ अभ्यर्थियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले रिजल्ट जारी करने को लेकर नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें आश्वासन दिया था. चुनाव जीतने के बाद वे इसे भूल गए. 

   6 साल से रुका है रिजल्ट 

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती साल 2018 में निकली थी. उस समय प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. तब 655 पदों पर भर्ती निकाली थीं. कांग्रेस की सरकार आने के बाद पदों की संख्या 975 कर दी गई थी. आरक्षण मुद्दे और कोविड -19 के कारण भर्ती मे देरी होते-होते 3 साल बीत गए. साल 2021 मे अभ्यर्थियों से फॉर्म लिया गया. 8 सितम्बर 2023 तक भर्ती प्रक्रिया के लिए, प्री-मेंस एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और साक्षात्कार पूरे किए गए. अब केवल रिजल्ट घोषित किया जाना शेष है. 

   हाईकोर्ट में भी पहुंचा मामला

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है.  लेकिन हाईकोर्ट की और से अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई राहत नहीं दी गई. हाई कोर्ट ने कही की सरकार रिजल्ट निकाल सकती है. हाईकोर्ट ने सरकार को रिजल्ट पर निर्णय लेने के लिए 30 दिन का समय दिया था. 5 जनवरी को 30 दिन का समय पूरा हो गया. मामले की अंतिम सुनवाई 19 फरवरी को होगी.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article