नई दिल्ली। Shukra Uday 2022 अभी तक अस्त चल रहे शुक्र आज उदित हो रहे हैं। Shukra Gochar 2022 शुक्र के उदित होते ही शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें बीते सप्ताह ही 11 नवंबर यानि शुक्र ने तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया था। चूंकि शुक्र को सुख का कारक माना जाता है। इसलिए इसके उदित होते ही astrology, religion सांसरिक सुखों में वृद्धि होने लगेगी। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार गुरू और शुक्र दो ऐसे ग्रह हैं जो अस्त और उदय होते हैं।
साल में दो बार होते हैं अस्त —
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो गुरू और शुक्र दो ऐसे ग्रह हैं जो साल में दो बार अस्त और उदय होते हैं। ये दोनों ही ग्रह मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माने जाते हैं। इनके उदित होने पर ही विवाह कार्य शुरू होते हैं। यही कारण है कि इस बार देव उठनी ग्यारस पर शादियां शुरू नहीं हुई थी। साथ ही तुला के सूर्य भी शुभ काम के लिए अच्छे नहीं होते। लेकिन अब 21 नवंबर यानि आज से शुक्र के उदित होते ही 26 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू हो जाएंगे।
11 नवंबर को बदली थी चाल —
पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893159724)के अनुसार नवग्रहों में से एक ग्रह शुक्र ने 11 नवंबर को अपनी राशि बदलकर दोपहर 2 बजे गोचर कर लिया था। शुक्र का ये गोचर खास नहीं माना गया। आपको बता दें 17 नवंबर को सूर्य भी तुला से वृश्चिक में प्रवेश करने के बाद उन्होंने सूर्य के साथ युति बना ली।
किसे शुभ—किसे अशुभ —
ज्योतिषाचार्य के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में शुक्र चौथे, आठवें और बारहवें भाव में बैठे हैं उनके लिए विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। तो वहीं जिनकी कुंडली में ये उच्च का है उसके लिए ये गोचर खास रहेगा। आपको बता दें शुक्र तुला राशि यानि अपनी राशि में उच्च के माने जाते हैं यानि फिलहाल इस राशि के जातकों के लिए शुक्र अच्छा फल दे रहे हैं। लेकिन वृश्विक में प्रवेश करते ही इन्हें भी थोड़ा सावधान रहना होगा।
5 दिसंबर को करेंगे धनु में प्रवेश —
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 11 नवंबर को शुक्र तुला से वृश्चिक में प्रवेश करने के बाद अब करीब 25 दिन 5 दिसंबर को धनु में प्रवेश कर जाएंगे। जिसके बाद इसके प्रभाव फिर बदलने लगेंगे।