Shukra Gochar : आज अपनी उच्च राशि में पहुंचेंगे शुक्र, इन राशियों पर होगा असर

Shukra Gochar : आज अपनी उच्च राशि में पहुंचेंगे शुक्र, इन राशियों पर होगा असर shukra-gochar-venus-will-reach-its-high-zodiac-today-these-zodiac-signs-will-be-affected-pds

Shukra Gochar : आज अपनी उच्च राशि में पहुंचेंगे शुक्र, इन राशियों पर होगा असर

नई दिल्ली। Shukra Gochar  अभी तक कुंभ राशि में चल रहे शुक्र आज अपनी uchha ke shukra उच्च राशि यानि मीन meen में प्रवेश कर जाएंगे। जब कोई ग्रह अपनी उच्च राशि uchha rashi में पहुंचता है तो वह उस राशि के जातकों के लिए खास लाभ के योग बनाता है। शुक्र को सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शुक्र का गोचर कई मायनों में खास रहने वाला है। आपको बता दें शुक्र का shukra ka rashiparivartan ये गोचर दो राशियों के लिए विशेष लाभ दिलाएगा। पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मीन राशि में उच्च के माने जाते हैं इसलिए इन राशि वालों को भी इससे फायदा मिलेगा।

12 मार्च तक रहेंगे इसी स्थिति में — Shukra Gochar
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र मीन राशि में पहुंचकर 12 मार्च यानि करीब 26 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। शुक्र मीन राशि में उच्च के कहलाते हैं अत: इस दौरान मीन राशि के लिए ये गोचर खास रहेगा। तो वहीं तुला और वृष राशि वालों के लिए विशेष लाभ मिलेगा। इन जातकों को विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। तो वहीं उच्च के शुक्र प्रमोशन के भी योग बना सकते हैं। जिन लोगों के विवाह नहीं हुए हैं उनके विवाह के भी योग बनते दिख रहे हैं।

ये होंगे बदलाव — Shukra Gochar
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो ये राशियों के लिए तो अच्छे रहेंगे साथ ही साथ इस दौरान लोगों में उत्साह बढ़ेगा। सुख साधनों में वृद्धि होगी। उत्साह से भरे रहेंगे। लोग पूजा और धार्मिक कार्यों के लिए समय निकाल पाएंगे।

Hindu New Year 2023 : इस बार वृश्चिक लग्न में होगी हिन्दू नववर्ष की शुरूआत, बुध राजा और मंत्री होंगे शुक्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article