Shukra Gochar: शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, मेष, तुला, मकर की बढ़ा सकता है मुश्किलें, बाकी राशियों के लिए क्या हैं संकेत

Shukra Gochar Nakshtra Parivartan Dhanishtha: दैत्य गुरु शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, इन तीन राशियों के लिए होगा खास

Shukra-Gochar-Nakshatra-Parivartan

Shukra-Gochar-Nakshatra-Parivartan

Shukra Gochar Nakshtra Parivartan Effect: हर महीने ग्रहों की चाल 12 राशियों पर असर डालती है. तीन दिन बाद 22 दिसंबर को दैत्य गुरु शुक्र (Venus Transit) श्रवण नक्षत्र (Shravan Nakshtra) से धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishtha Nakshtra) में प्रवेश करने वाले हैं। रविवार 22 दिसंबर, 2024 को रात 10:25 मिनट पर शुक्र ग्रह धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे।

नक्षत्र परिवर्तन में क्या होता है (Nakshtra Badalne par Kya hota hai) 

ज्योतिष में जब कोई नक्षत्र परिवर्तन करता है तो वह गृह उस नक्षत्र के स्वामी ग्रह की ऊर्जा के प्रभाव में आ जाता है। आपको बता दें धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल ग्रह हैं. मंगल को ऊर्जा, संघर्ष, साहस और उग्रता का प्रतीक माना जाता है।

ऐसे में शुक्र और मंगल की ऊर्जा का यह संयोजन कुछ राशि के जातकों के लिए चुनौतियां पैदा करेगा।

मंगल के नक्षत्र में शुक्र गोचर का राशियों पर असर (Shukra Nakshtra Gochar Effect) 

आपको बता दें शुक्र एक शुभ ग्रह हैं, जबकि मंगल एक उग्र ग्रह है. धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल ग्रह हैं, जब इस नक्षत्र में शुक्र गोचर का राशियों पर मिला-जुला असर होता है।

हालांकि मंगल के नक्षत्र में शुक्र के परिवर्तन 3 राशियों की परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। इन तीन राशियों के जातकों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.

इतना ही नहीं इन जातकों के बने काम भी बिगड़ सकते हैं. मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

ज्योतिषाचार्यों पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र में शुक्र का गोचर (Shukra Gochar Nakshtra Parivartan) 3 राशियों को सतर्क रहें की जरुरत हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Margi:12 साल बाद मार्गी होने जा रहे हैं गुरु, नए साल में इनकी चमकेगी किस्मत, क्या आपको मिलेगा प्रमोशन-इन्क्रीमेंट

शुक्र नक्षत्र परिवर्तन का राशियों पर असर (Shukra Nakshtra Parivartan Effect) 

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का मेष राशि पर असर (Shukra ka Mesh par Asar) 

शुक्र और मंगल की ऊर्जा के संयोग से मेष राशि के जातकों के जीवन में बड़ी चुनौतियां आ सकती हैं। आप निर्णय लेने में सोच विचार कर लें। आपको अपनी प्रतिभा पर ही शक होगा।

शुक्र का मंगल के नक्षत्र में गोचर (Mangal ke Nakshtra me Shukra ka Gochar) मेष वालों के दांपत्य जीवन में परेशानी कड़ी कर सकती है। छोटी-छोटी बातें झगड़े का कारण बन सकती हैं।

इमोशन को कंट्रोल करना होगा। एक दूसरे के प्रति विश्वास में कमी आ सकती है। आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है. आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं।

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का तुला राशि पर असर (Shukra ka Tula par Asar)

यदि आपकी राशि तुला है और आप व्यापारी है तो आपको इस गोचर काल में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी सेहत में उतार चढाव आ सकता है. शारीरिक थकान और कमजोरी महसूस कर सकते हैं।

इस दौरान आपको स्किन प्रॉब्लम हो सकती है. व्यापारिक तनाव आपको झेलना पड़ सकता है.

यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको करियर संबंधित परेशानी झेलनी पड़ सकती है. यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बड़ी धन हानि झेलनी पड़ सकती है।

यदि कोई बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं तो इसे कुछ समय के लिए टाल दें. परिवार में कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं।

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का मकर राशि पर असर (Shukra ka Makar par Asar)

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का मकर राशि पर असर अनुकूल नहीं है. मंगल के नक्षत्र में शुक्र के गोचर से इनके लिए स्थितियां अनुकूल नहीं हैं।

अगर आप किसी व्यावसायिक यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. आपका कीमती सामान चोरी हो सकता है। व्यापारी हैं तो आपको मंदी का सामना करना पड़ सकता है। प्रतिस्पर्धा बढ़ने से व्यापार असर आएगा।

यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शनि के घर में शुक्र की एंट्री, वृष, तुला, कुंभ, मीन के लिए 29 दिसंबर तक का समय क्या दे रहा संकेत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article