Shukra Gochar 2024: शनि के घर में शुक्र की एंट्री, वृष, तुला, कुंभ, मीन के लिए 29 दिसंबर तक का समय क्या दे रहा संकेत

Shukra Gochar 2024 Makar Effect: शनि की राशि मकर में का गोचर वृष, मीन के लिए बेहद खास रहेगा। कन्या, मिथुन और कुंभ को इस दौरान सतर्क रहना होगा। जानतें हैं मकर राशि में शुक्र गोचर का असर किसे शुभ और किसे अशुभ हो सकता है।

shukra-ka-gochar

shukra-ka-gochar

Shukra Gochar 2024 Makar: हर दिन बदलती ग्रहों की चाल (Astrology) सभी राशियों के जातकों पर सीधा असर डालती है। बीते दिनों 3 दिसंबर को सुख के कारक शुक्र अपनी राशि मकर में प्रवेश (Makar me shukra ka gochar) चुके हैं। ज्योतिष के अनुसार मकर शनि की राशि है। शनि और शुक्र की मित्रता के चलते शुक्र का मकर में गोचर (Shukra Gochar Effect) कुछ जातकों के लिए बेहद शुभ फल देगा।

मकर और कुंभ किसकी राशियां हैं

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार राशिचक्र की 12 राशियों में मकर (Makar) और कुंभ (Kumbh) शनि (Shani) की राशियां हैं।

यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2025: नए साल में करना चाहते हैं शादी, तीन महीने में विवाह के केवल 14 मुहूर्त, देखें लिस्ट

इन राशियों के अच्छे दिन शुरू

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जिन जातकों की राशि मकर और कुंभ है उन जातकों को मकर राशि में शुक्र का गोचर (Shukra ka Rashi Parivartan) लाभ दिलाएगा। इसके अलावा जिन जातकों की कुंडली में शुक्र उच्च राशि में बैठें हैं तो उन्हें 29 दिसंबर तक का समय बेहद खास रहने वाला है।

मकर का शुक्र का गोचर किसे होगा अशुभ

ज्योतिष के अनुसार इस शनि की राशि में शुक्र का गोचर तुला राशि को चौथा, मिथुन राशि को आठवां, कुंभ राशि को बारहवां रहेगा। इन तीन राशि के जातकों को 14 दिन तक सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 9-15 Dec 2024: मीन को मिलेगा भाग्य का साथ, आएगा धन, काले कुत्ते को रोटी देने से किसे होगा लाभ

शनि के घर में शुक्र का प्रवेश

आपको बता दें मकर शनि की राशि है। 3 दिसंबर को शुक्र शनि की राशि में प्रवेश कर गए हैं। शनि और शुक्र की मित्रता है। जिसके कारण शुक्र का गोचर दो जातकों के लिए अच्छा फल देगा।

शुक्र के उपाय

जिन जातकों की कुंडल में शुक्र कमजोर है उन्हें इस दौरान शुक्र को मजबूत करने के लिए सफेद चीजों का दान करना चाहिए। साथ ही

शुक्र किसका कारक है

ज्योतिष में शुक्र को सुख, वैभव और समृद्धि का कारक माना जाता है। ऐसे में मित्र की राशि में शुक्र के गोचर से कुछ जातकों के लिए समय शुभ रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: Mangal Vakri 2024: नौ दिन बाद फिरकी मारने वाले हैं मंगल, करेले पर चढ़ेंगे नीम! इनके लिए अच्छे नहीं संकेत

शुक्र की नीच, उच्च और स्वराशि

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार कन्या शुक्र की नीच राशि है। ऐसे में कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर अशुभ फल देगा। तो वहीं वृष और तुला में शुक्र अपने घर में कहलाता है। यानी इन दोनों जातकों के लिए शुक्र का गोचर शुभ रहने वाला है। आपको बता दें मीन शुक्र की उच्च राशि है ऐसे में मीन राशि के जातकों के लिए भी शुक्र शुभ फली देंगें।

शुक्र गोचर से ये राशियां रहें सतर्क

ज्योतिषीय गणना के अनुसार मकर राशि में शुक्र का गोचर तुला राशि के लिए चौथा, मिथुन राशि के लिए आठवां और कुंभ राशि के लिए बारहवां रहने वाला है।

ऐसे में मिथुन और कुंभ को शुक्र के गोचर से सतर्क रहना होगा। क्योंकि तुला राशि में शुक्र अपने घर में होने के कारण अशुभ फल नहीं दे पाएगा। इस पर शुक्र का मिलाजुला असर रहेगा।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 9-12 Dec 2024: कन्या वालों को 14, 15 दिसंबर को मिलेगा भाग्य का साथ, शिव चालीसा से किसके बनेंगे काम

Budh Margi 2024: पांच दिन बाद फिरकी मारेंगे बुध, सीधी चाल से इन जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article