Shukra Gochar 2023: सुख के कारक शुक्र ने किया तुला में किया प्रवेश, 25 दिन तक ये जातक उड़ाएंगे मौज

Shukra Gochar 2023: सुख के कारक शुक्र ने किया तुला में किया प्रवेश, 25 दिन तक ये जातक उड़ाएंगे मौज, क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

Shukra Gochar 2023: सुख के कारक शुक्र ने किया तुला में किया प्रवेश, 25 दिन तक ये जातक उड़ाएंगे मौज

Shukra Gochar 2023: अपनी तक नीच राशि के गोचर कर रहे हैं उच्च राशि में पहुंचकर बलवान हो गए हैं। बुधवार 29 नवंबर को इसमें प्रवेश करने के बाद ये 25 दिन तक इसी राशि में रहकर कुछ जातकों की मौज कराएंगे। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां।

24 दिसंबर तक इन जातकों की मौज

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अभी तक अपनी नीच राशि कन्या में चल रहे शुक्र ने बुधवार को अपनी उच्च राशि तुला में प्रवेश कर लिया है। 24 दिसंबर तक इसी राशि में रहकर मौज उड़ाएंगे। इसके 24 दिन बाद 18 जनवरी को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

शुक्र गोचर से किसे लाभ-किसे हानि

ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुक्र के तुला राशि में गोचर से मीन, वृष और तुला राशि के जातकों को लाभ होगा। आपको बता दें मीन शुक्र की उच्च राशि है। यानि मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं। यानि इस दौरान इनकी शक्तियां और अधिक बढ़ जाती हैं।

वृष, तुला शुक्र की स्वराशियां हैं। यानि शुक्र के तुला राशि में गोचर के दौरान इन राशि के जातकों को लाभ होने वाला है। इसके अलावा जिन जातकों की कुंडली में शुक्र नीच का या चौथे, आठवें और बारहवें भाव में होगा उन्हें इस दौरान थोड़ा प्रतिकूल परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

शुक्र गोचर का असर

शुक्र को सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। या​नि इस गोचर काल में जिन जातकों की कुंडली में शुक्र उच्च और स्वराशि में बैठे हैं उन्हें इस दौरान सांसारिक लाभ होगा। इस दौरान वे कोई नई संपत्ति क्रय कर सकते हैं। तो वहीं इसी दौरान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने वाले हैं। इसी के चलते इस राशि के जातकों के जीवन में बड़ी उठा—पटक हो सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article