नई दिल्ली। Shukra Gochar 2022 अभी तक तुला राशि में चल रहे शुक्र 11 नवंबर यानि कल वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। Shukra Gochar 2022 शुक्र को सुख का कारक माना जाता है। astrology, religion आपको बात दें शुक्र के इस गोचर jyotish से कुछ राशियों को लाभ होने वाला है तो कुछ राशियो को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि इसे लेकर ज्योतिषाचार्यों का गणित क्या कह रहा है।
वृश्चिक में दोपहर 2 बजे करेंगे प्रवेश —
पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893159724)के अनुसार नवग्रहों में से एक ग्रह शुक्र 11 नवंबर को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे ये गोचर होगा। शुक्र का ये गोचर खास नहीं माना जा रहा है। वो इसलिए क्योंकि वर्तमान में शुक्र अपने घर यानि तुला राशि में हैं। इसके बाद ये मंगल के घर में प्रवेश कर जाएंगे।
सूर्य और शुक्र की युति —
आपको बता दें 17 नवंबर को सूर्य भी तुला से वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन इसके 6 दिन पहले ही शुक्र भी वृश्चिक में जाकर बैठ जाएंगे। जिससे शुक्र और सूर्य की युति बनेगी। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शुक्र शत्रु माने जाते हैं। लेकिन इसका मिल जुला असर विभिन्न राशि के जातकों पर पड़ेगा।
किसे शुभ—किसे अशुभ —
ज्योतिषाचार्य के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में शुक्र चौथे, आठवें और बारहवें भाव में बैठे हैं उनके लिए विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। तो वहीं जिनकी कुंडली में ये उच्च का है उसके लिए ये गोचर खास रहेगा। आपको बता दें शुक्र तुला राशि यानि अपनी राशि में उच्च के माने जाते हैं यानि फिलहाल इस राशि के जातकों के लिए शुक्र अच्छा फल दे रहे हैं। लेकिन वृश्विक में प्रवेश करते ही इन्हें भी थोड़ा सावधान रहना होगा।
5 दिसंबर को करेंगे धनु में प्रवेश —
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 11 नवंबर को शुक्र तुला से वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। इसमें करीब 25 दिन रहने के बाद ये 5 दिसंबर को धनु में प्रवेश कर जाएंगे। जिसके बाद इसके प्रभाव फिर बदलने लगेंगे।