/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfghj.jpg)
GT VS MI: शुक्रवार, 26 मई को आईपीएल 2023 में खेले गए क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने गिल के शतक की बदौलत मुंबई को रौंद दिया। गिल ने महज 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही गुजरात ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया, जहां उसका मुकाबला 4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुकाबला, रविवार 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें... Kerala University: अब छात्र पहन पाएंगे कमीज-पैंट और चूड़ीदार, यूनिवर्सिटी ने सुनाया फैसला
वहीं, क्वालिफायर-2 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, गिल को मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते देखा गया। वह सचिन को ध्यान से सुन रहे थे दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां देखें...
बता दें कि 23 वर्षीय गिल ने इस सीजन में अब तक 3 शतक जड़ चुके है। गुजरात का यह बल्लेबाज एक ही सीजन में तीन या अधिक शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गया है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर RCB के विराट कोहली आते है, जिन्होंने 2016 सीजन में 4 शतक ठोके थे।
यह भी पढ़ें... Nepal PM Prachanda Visit: भारत की यात्रा पर आएंगे नेपाल पीएम प्रचंड, जानिए पूरी खबर
दूसरे नंबर पर RR के जोस बटलर है जिन्होंने 2022 सीजन में 4 शतक ठोके थे। वहीं अब इस लिस्ट में वह 3 शतक के साथ तीसरे नंबर पर आ चुके है। गिल फिलहाल, आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 851 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर है। गिल विराट कोहली, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर के बाद आईपीएल के एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us