शुभेंदु अधिकारी ने ममता को केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगामी विधानसभा चुनाव में केवल नंदीग्राम सीट से लड़ने की चुनौती दी।

गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने से पहले अधिकारी इस सीट से विधायक थे।

पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी में एक रैली के दौरान अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का दो सीटों पर चुनाव लड़ना ठीक नहीं होगा।

बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने कहा था, “अगर संभव हुआ तो मैं भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों सीटों से चुनाव लड़ूंगी। नंदीग्राम मेरी बड़ी बहन है और भवानीपुर मेरी छोटी बहन है। यदि मैं भवानीपुर से नहीं लड़ी तब भी मजबूत उम्मीदवार को मौका दूंगी।”

अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक निजी कंपनी की तरह है जिसे दो लोग चलाते हैं। उनका इशारा ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर था।

उन्होंने कहा, “दीदी आपको केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ना है। आप दो सीटों से नहीं लड़ सकती, यह नहीं हो सकता।”

भाषा यश वैभव

वैभव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article