Y+ Security: शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को मिली Y+ सिक्योरिटी, जानिए क्या होता Y श्रेणी की सुरक्षा में?

Y+ Security: शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को मिली Y+ सिक्योरिटी, जानिए क्या होता Y श्रेणी की सुरक्षा में?, Shubendu Adhikari father and brother get Y security know what happens in Y category security

Y+ Security: शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को मिली Y+ सिक्योरिटी, जानिए क्या होता Y श्रेणी की सुरक्षा में?

नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिम बंगाल भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता और भाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर कुमार अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की खतरे के आकलन की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

खतरे के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई

शिशिर कुमार अधिकारी कांठी लोकसभा सीट से सांसद हैं जबकि दिब्येंदु अधिकारी राज्य में तमलुक से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद हैं। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में दोनों नेताओं पर शारीरिक सुरक्षा के खतरे के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की सिफारिश की गई। सूत्रों ने बताया कि उन्हें पश्चिम बंगाल राज्य में ‘वाई प्लस’ केंद्रीय सुरक्षा मुहैया करायी गई है और केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

जानिए क्या होता y श्रेणी की सुरक्षा में?

राज्य में जब भी उनमें से कोई कहीं जाएगा तो इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं। सीआरपीएफ शुभेंदु अधिकारी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा भी देती है। शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी से नाता तोड़ लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article