Shruti Haasan Corona positive: श्रुति हासन कोरोना वायरस से संक्रमित

Shruti Haasan Corona positive: श्रुति हासन कोरोना वायरस से संक्रमित shruti-haasan-infected-with-corona-virus

Shruti Haasan Corona positive: श्रुति हासन कोरोना वायरस से संक्रमित

चेन्नई। अभिनेत्री श्रुति हासन ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। हासन (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ''सभी तरह की एहतियात के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वापस काम पर लौटने का इंतजार नहीं कर पा रही। धन्यवाद और जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगी।''

हासन अंतिम बार अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'बेस्ट सेलर' में अभिनय करती दिखी थीं। वह 'सालार' में प्रभास के साथ नजर आएंगी। प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के साथ वह कन्नड़ सिनेमा में पदार्पण करेंगी। इसके अलावा वह गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित एक फिल्म में एन. बालकृष्ण के साथ अभियन करती नजर आएंगी। भाषा जोहेब सिम्मीसिम्मी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article