Shri Ramayana Yatra: भारतीय रेलवे जहां पर समय-समय पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आता है। हाल ही में देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ (Shri Ramayana Yatra) से जु़ड़ी खबर सामने आई है जहां पर यह ट्रेन जून में यात्रियों के लिए सफर तय करेगी।
IRCTC करेगा ट्रेन का संचालन
आपको बताते चलें कि, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलने वाली यह ट्रेन पहली होगी जिसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा किया जा रहा है। खास बात यह कि, यह ट्रेन भारत और नेपाल दोनों देशों को आपस में जोड़ेगी. यह ट्रेन नेपाल के जनकपुर जाएगी, जहां पर रामजानकी मंदिर है। बताया जा रहा है कि, यह ट्रेन जहां पर 8 राज्यों से गुजरकर जाएंगी तो वहीं पर पूरी यात्रा में 8000 किमी. का सफर तय करेगी। बताते चलें कि, ट्रेन 21 जून को सफदरजंग रेलवे स्टेशन दिल्ली से रवाना होकर 18 दिनों का सफर तय करेगी।
करीब 600 यात्री कर सकेगे सफर
आपको बताते चलें कि, इस ट्रेन में करीब 600 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. ट्रेन में पैंट्री कार होगी, ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी, इसके अलावा यह ट्रेन भगवान राम के धार्मिक स्थलों से गुजरकर जाएंगी। जहां पर अयोध्या, बक्सर,जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक,हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचल का नाम शामिल है।