Raipur VIP Road: रायपुर में वीआईपी रोड पर लगा श्री राम मंदिर मार्ग का बोर्ड, नाम को लेकर सियासत शुरू

Raipur VIP Road Name: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड लगातार प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Raipur VIP Road: रायपुर में वीआईपी रोड पर लगा श्री राम मंदिर मार्ग का बोर्ड, नाम को लेकर सियासत शुरू

Raipur VIP Road: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड लगातार प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इस रोड पर श्री राम मंदिर मार्ग का बोर्ड लगा.जिसके बाद वीआईपी रोड के नाम को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.

जहां कांग्रेस की सरकार में इसे राजीव गांधी मार्ग नाम दिया गया लेकिन अब मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने वीआईपी रोड का नाम बदलने का मांग की है.

VIP रोड का नाम बदला

मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की है. अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया.

भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं...अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम के ननिहाल में भी जश्न का माहौल है.

रायपुर समेत राज्य के सभी जिलों लोगों ने बड़ी संख्या में मिट्टी के दीपक जलाए और भगवान राम का स्वागत किया.दिवाली जैसा माहौल हर जगह दिख रहा था.

इसी क्रम में राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड के नाम को बदल दिया गया है.इसे अब श्री राम मंदिर मार्ग का नाम दिया गया है.

इस आशय का भगवा संकेतक बोर्ड भी लगा दिया गया है.जहां इससे पहले कांग्रेस शासन काल में इसका नाम राजीव गांधी मार्ग किया जा चुका है.यह नाम जी 20 सम्मेलन के समय किया गया था.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1749752230516064581?s=20

संबंधित खबर:

Republic Day Celebration: CM बनने के बाद पहली बार ध्‍वजारोहण करेंगे विष्‍णुदेव साय, मंत्रियों का ये शेड्यूल

अधिकारिक तौर पर नहीं हुआ घोषित

वही अब वीआईपी रोड के नाम को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि वीआईपी रोड का नाम राजीव गांधी मार्ग के नामकरण का कोई भी नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं हुआ है.

खाली घोषित बस किया गया था.लोग इस रोड को श्रीराम मंदिर मार्ग के नाम से जानते हैं और वह राम मंदिर मार्ग ही रहेगा.

नाम बदलने पर सियासत हुई शुरू

वही इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज का भी बयान सामने आया हैं उन्होंने कहा कि बीजेपी इन दो महीनों में सिर्फ नाम और मूर्ति बदलने के काम किया है.

अब तक इसके कुछ काम नहीं कर पाई है.वही पीसीसी चीफ के बयान के बाद अब सियासत और तेज हो चली है...मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.

संबंधित खबर:

CG AIIMS News: परमानेंट भर्ती के बाद संविदा कर्मियों को किया बाहर, 500 ठेका कर्मचारियों ने किया काम बंद

उन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा है.कोर्ट में एफिडेविट दिए की राम काल्पनिक है.उनके नेता शुरू से देश बांटने का काम किया है हमारी सरकार ने 2 महीने में कई बड़े काम किए हैं.

तो वहीं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय से वीआईपी रोड स्थित एक राम उत्सव कार्यक्रम में वीआईपी रोड का नाम बदलने की मांग की.

जिसपर सीएम साय ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसपर विचार करेंगे.हालाकि राजनीति तेज हो गई है.अब दिखने वाली बात होगी शहर के सबसे चर्चित रोड के नाम पर रार कब खत्म होता है.

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा, रामलला के दर्शन करने सुबह से ही उमड़ा जनसैलाब

Ayodhya Travel and Tourism: अयोध्‍या में राम मंदिर से टूरिज्‍म, क्या अयोध्या बन पाएगा धार्मिक टूरिज्म का नया केंद्र?

Parakram Diwas 2024: पराक्रम दिवस से सुभाष चन्द्र बोस का क्या है नाता, जानिए 23 जनवरी को क्यों मनाते हैं ये दिवस

MP Weather Update: दतिया में सबसे कम 3.2 डिग्री तापमान दर्ज, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

Aaj ka Rashifal: चमकेंगे मेष राशि के सितारे, कर्क के लिए भाग्यशाली रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल (23 जनवरी)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article