छतरपुर में यजमान की पत्नी को भगा ले गया श्रीराम कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे

छतरपुर में यजमान की पत्नी को भगा ले गया श्रीराम कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे

छतरपुर। chhatarpur news मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक व्यक्ति के लिए श्रीराम कथा करवाना महंगा पड़ गया। दरअसल, कथा तो पूरी हो गई, लेकिन याजमान की पत्नी श्रीराम कथावाचक धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे से प्रेम करने लगी, Shri Ram katha जिसके बाद शिष्य उसे भगा ले गया।

यह भी पढ़ें- Psychological Tricks: घमंडी लोगों की पहचान हैं ये 5 आदतें

जानकारी के मुताबिक बीते साल 2022 में छतरपुर निवासी राहुल तिवारी और उसकी पत्नी ने श्रीराम कथा करवाने का मन बनाया। छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में श्रीराम कथा वाचन के लिए चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य को बुलाया गया। chhatarpur news उनके शिष्यों में एक शिष्य नरोत्तम दास दुबे भी पहुंचा।

नरोत्तम दास ने मोबाइल नंबर ले लिया था

कथा में यजमान बने राहुल के मुताबिक कथा करने के दौरान नरोत्तम दास दुबे ने उसकी पत्नी से मोबाइल नंबर ले लिया। कथा Shri Ram katha पूरी होने के बाद नरोत्तम दास दुबे राहुल की पत्नी से फोन पर बात करने लगा और उसकी पत्नी के लिए प्रेम जाल में फंसा लिया।

Shri-Ram-katha-vachak-Dhirendra-Acharya-shisya-Narottam-Das-Dubey-love-affairs-with-yajamana-wife-Chhatarpur-mp-ran-away-with-host-Madhya-Pradesh

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 4 पार्षद 6 साल के लिए निष्कासित, जानिए क्या है वजह

कुछ महीनों तक दोनो के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही फिर 5 अप्रैल को नरोत्तम दास राहुल की पत्नी के लिए अपने साथ भगाकर ले गया। पीड़ित राहुल ने पत्नी के गायब होनी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। chhatarpur news पुलिस की छानबीन में राहुल की पत्नी तो मिल गई, लेकिन अब वह उसके साथ रहने को तैयार नहीं है।

राहुल की पत्नी के बयान दर्ज करने थाने बुलाया

करीब एक महीने बाद पुलिस ने राहुल की पत्नी के बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया तो उसने राहुल के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। उसका कहना है कि अब वह चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे Shri Ram katha के साथ ही रहना चाहती है।

यह भी पढ़ें- “बजरंग दल” और “द केरला स्टोरी” पर सियासत जारी, कर्नाटक चुनाव में छग सीएम ने दिया यह बयान

इस मामले में छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया है कि किसी विवाद के चलते राहुल की पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती। chhatarpur news इस लिहाज से किसी तरह के केस नहीं बन रहा है। फिर भी पुलिस केस की जांच करने में जुटी हुई है। जो भी मामला होगा सामने आ जाएगा। Shri Ram katha

Shri-Ram-katha-vachak-Dhirendra-Acharya-shisya-Narottam-Das-Dubey-love-affairs-with-yajamana-wife-Chhatarpur-mp-ran-away-with-host-Madhya-Pradesh<br />

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article