भोपाल। शनिवार को शहर के सभी मंदिरों में भगवान श्री हनुमान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जगह—जगह भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह से ही मंदिरों में सुंदर कांड, श्रीहनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया था। इस दौरान शहर में हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। खास बात ये है कि सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के बीच ये शोभायात्रा निकाली गई।
जो पुराने शहर के तलैया इलाके से शुरू होकर सिंधी कॉलोनी पहुंचकर समाप्त हुई। रास्ते भर शोभायात्रा का स्वागत किया हुआ। शोभायात्रा में शामिल सैंकड़ों श्रद्धालु हनुमान भक्ति में झूमते नाच रहे थे। हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और वन्दे मातरम् के नारे लगाए।
मंदिरों में हुआ कीर्तन और भंडारा —
कटारा हिल्स हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में दिन भर श्रीहनुमान जी की पूजा अर्चना हुई। महिलाओं ने भजन गाए। इसके बाद शाम को भंडारा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालु शामिल हुए।
भगवान की पसंद का लगा भोग—
बजरंग बली को बूंदी का भोग बेहद प्रिय है। जिसके चलते मंदिरों में बूंदी और बेसन के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांटा गया।