Future Captain of India: न हार्दिक पंड्या, न ही केएल राहुल; ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तानी में गंभीर की पहली पसंद

Future Captain of India: गौतम गंभीर की सिफारिश के बाद श्रेयस अय्यर को वनडे में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

Future Captain of India: न हार्दिक पंड्या, न ही केएल राहुल; ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तानी में गंभीर की पहली पसंद

Who will be the future captain of Indian Team: भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Future Captain of India) का नया हेड कोच नियुक्त किया जा चुका है। गौतम गंभीर 26 जुलाई से शुरू हो रही श्रीलंका सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे। अभी तक इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

मगर सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में अगर हार्दिक पंड्या वापसी करते हैं तो वह टीम के कप्तान होंगे, लेकिन एकदिवसीय (वनडे) प्रारूप की कमान भी उन्हें सौंपी जाए यह थोड़ा मुश्किल (Future Captain of India) नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम कप्तानी के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स के समक्ष रख सकते हैं।

https://twitter.com/JayShah/status/1810682123369816399

गौतम का अय्यर पर 'गंभीर' भरोसा!

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे से भारतीय टीम में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। अय्यर का वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन रहा है। साथ ही वह मिडिल ऑर्डर में एक अनुभवी खिलाड़ी (Future Captain of India) की भूमिका में नजर आ सकते हैं। ऐसे में उनका चयन निश्चित माना जा रहा है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण गौतम गंभीर का हेड कोच बनना माना जा रहा है।

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1811799429424513139

दरअसल, श्रेयस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हैं और इस साल खेले गए 17वें संस्करण में केकेआर 10 साल बाद तीसरी बार आईपीएल का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उठाया था और खास बात यह है कि उस वक्त गौतम गंभीर केकेआर में मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे। ऐसे में उन्होंने अय्यर की कप्तानी (Future Captain of India) को काफी करीब से देखा है, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि अय्यर को वनडे में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित-विराट को मिल सकता है आराम

वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इसी टूर्नामेंट में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।

https://twitter.com/BCCI/status/1811401597928518115

ऐसे में वह 26 जुलाई से 29 जुलाई के बीच खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। जबकि 1 अगस्त से कोलंबो में शुरू हो रहे तीन वनडे मैच की सीरीज से भी इन दोनों दिग्गजों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सेलेक्टर्स नए कप्तान की ओर रुख कर सकते हैं।

केएल राहुल और हार्दिक को भी उम्मीद

श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की कप्तानी (Future Captain of India) की दौड़ में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या का नाम भी शामिल है। हालांकि, हार्दिक को वनडे में इतनी जल्दी कप्तानी सौंपनी की जल्दबाजी बीसीसीआई नहीं करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।

जबकि केएल राहुल ने 12 वनडे मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली हैं, जिसमें उन्होंने 8 में जीत और चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अजीत अगरकर वाली चयन समिति केएल राहुल के नाम पर भी विचार कर सकती है।

बता दें कि गौतम गंभीर 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे हैं, उस वक्त लखनऊ की कमान केएल राहुल ही संभाल रहे हैं। अब देखना होगा कि गौतम गंभीर कप्तानी में केएल राहुल या फिर श्रेयस अय्यर में से किसके नाम का सुझाव देते हैं।

ये भी पढ़ें- James Anderson Retirement: जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा, करियर में झटके 991 विकेट

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान: चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट होगा बर्बाद! ICC को BCCI यहां मैच कराने का दे सकता है प्रस्ताव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article