Shraddha Murder Case: बाथरूम में लाश के 35 टुकड़े करता था आफताब ! सीवेज में बहाता था खून, अब नार्को टेस्ट से होगा खुलासा

Shraddha Murder Case: बाथरूम में लाश के 35 टुकड़े करता था आफताब ! सीवेज में बहाता था खून, अब नार्को टेस्ट से होगा खुलासा

Shraddha Murder Case: दिल्ली के दिल दहलाने वाले हत्याकांड से नित नए खुलासे होते जा रहे है जहां पर साकेत कोर्ट ने मामले में आज दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की मंजूरी दी है। जिसके बाद कई बड़े राज हत्या से जुड़े सामने आएगे। पता चला है कि, आरोपी आफताब ने  फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे और खून सीवेज में पानी के जरिए बहाया था, ताकि किसी को भनक नहीं लगे।

किचन से मिले खून के निशान

दिल्ली पुलिस ने जांच की कार्रवाई में कहा कि, क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए पुलिस सोमवार रात आफताब को उसके फ्लैट पर ले गई थी। इसी दौरान उसके किचन में खून के ये निशान मिले। जिन्हें जांच के लिए भेजे जा रहे है। अगर यह खून इंसान का होता है, तो पुलिस DNA मैचिंग के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुला सकती है। इससे पहले पुलिस को बॉडी के 13 टुकड़े मिले थे, जो इंसान के लगते हैं। इसकी पुष्टि के लिए भी DNA जांच होगी। बताया जा रहा है कि, हड्डियां बरामद हुई हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं. मामले में ऐसे अभी तक 10 बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं. इसमें ही एक बड़ा बॉडी पार्ट है, जोकि रीड के हड्डी के नीचे का बताया जा रहा है।

Image

आफताब का हो रहा साइको टेस्ट

आपको बताते चलें कि, हत्याकांड के आरोपी आफताब नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की इजाजत दिल्ली के साकेत कोर्ट से मिल गई है जहां पर अब दिल्ली पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी. दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में नार्को टेस्ट की इजाजत के लिए अर्जी लगाई थी. मामले में आफताब लगातार जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा पुलिस को लगता है कि जिस तरह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए पूछताछ के दौरान स्थिति को समझने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ भी पुलिस की टीम के साथ होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article