Shraddha Murder Case: चर्चित श्रद्धा हत्याकांड से बड़ा खुलासा सामने आ रहा है जहां पर आफताब ने श्रद्धा के शव को टुकड़ों मे आरी से काटा था जिसके बाद इसे अपने गुरूग्राम के अपने ऑफिस के आस-पास की झाड़ियों में फेंका था। बता दे कि, आज आफताब के पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू के दौरान दिल्ली के तिहाड़ जेल में करीब 1 घंटे 45 मिनट तक सवाल पूछे गए।
मुंबई के समुद्र में फेंका था श्रद्धा का फोन
आपको बताते चलें कि, आफताब ने श्रद्धा के फोन को मुम्बई में समुद्र में फेंक दिया था, जो अभी तक दिल्ली पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि, आज पोस्ट नार्को इंटरव्यू से पहले टेस्ट के लिए FSL के ऑफिस में किया जाना था, लेकिन आफताब को बार-बार लाने, ले जाने में सुरक्षा को देखते हुए सेंट्रल जेल में एफएसएल के 4 सदस्यों की टीम और केस के जांच अधिकारी पहुंचे. सूत्र बताते हैं कि सवाल-जवाब के दौरान आफताब के चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं थी।
पॉलीग्राफ में कबूला सच
आपको बताते चलें कि, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों में ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पॉलीग्राफ टेस्ट में भी‘‘आरोपी ने आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करके अनेक क्षेत्रों में फेंकने की बात कबूल की थी.’’