नई दिल्ली।Shraddha Murder Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शुक्रवार को हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 14 दिन के लिए कस्टडी की सजा सुनाई है। जहां पर मामले में कोर्ट ने आरोपी आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया था।
10 दिन पहले पेशी के दौरान हुआ था हमला
आपको बताते चलें कि, इससे पहले कोर्ट की पेशी के लिए ले जाने के दौरान आफताब को ले जा रही वैन में 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की थी, जिसके चलते तिहाड़ जेल ने दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन को आफताब को विशेष सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था। पेशी के दौरान पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूतों को कोर्ट में रख सकती है।
अकेले जेल में खेलता है शतरंज
आपको बताते चलें कि, आफताब ज्यादातर समय शतरंज खेलता है। वह अक्सर अकेले खेलता है और सफेद और काले मोहरे की चाल भी अकेले चलता है। पुलिस के मुताबिक उसके साथ जेल में बंद दो कैदी कभी कभी झगड़ा भी करते हैं। हत्या की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि वह बहुत चालाक है। माना जा रहा है कि, जल्द ही आफताब को फांसी मिल सकती है।