दिल्ली। Shraddha Murder Case: चर्चा में चल रहे श्रद्धा हत्याकांड में नए खुलासे होते जा रहे है जहां पर हाल ही में सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है जी हां पर इस वायरल फुटेज में आरोपी आफताब नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि, आफताब शव को टुकड़ो को बैग में पैक कर फेंकने जा रहा है।
आफताब सीसीटीवी में हुआ कैद
आपको बताते चलें कि, शव के टुकड़े फेंकने जाने के दौरान आरोपी आफताब सीसीटीवी में कैद हो गया था. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी को जब्त कर लिया है. इस सीसीटीवी फुटेज में वह बैग लटका कर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां पर माना जा रहा है कि, आफताब ने इन टुकड़ों को 18 अक्टूबर को यानी करीब पांच महीने बाद जंगल में फेंका था, जिस दौरान आफताब के तीन बार शव के टुकड़े लेकर जाने की जानकारी मिली है।
हत्याकांड में पुलिस ने शव के टुकड़े किए बरामद
आपको बताते चलें कि, पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की पीड़िता श्रद्धा वालकर के अब तक बरामद शव के टुकड़ों से डीएनए मिलान के लिए उसके पिता और भाई के खून के नमूने लिए गए हैं, वहीं पर पुलिस ने एक बयान में यह भी कहा कि आरोपी द्वारा दिए गए जवाबों की ‘भ्रामक प्रकृति’ को देखते हुए, उसके नार्को विश्लेषण परीक्षण के लिए एक आवेदन किया गया था और इसे अदालत ने मंजूरी दे दी है।
आफताब के कार्यालय में की गई पूछताछ
आपको बताते चलें कि, आरोपी के कार्यालय परिसर में यह पता लगाने के लिए भी तलाशी ली गई कि क्या उसने श्रद्धा के क्षत-विक्षत शव के टुकड़ों, वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार, या मामले से संबंधित कोई भी सामान आसपास के क्षेत्रों में फेंका था। बताते चलें कि, लिव इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा का मर्डर 6 महीने पहले किया था जहां पर बीते एक हफ्ते पहले उसके 35 टुकड़े कर फैकने की जानकारी पुलिस को मिलने पर मामले पर कार्रवाई की जा रही है।