नई दिल्ली Shraddha Murder Case इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली के चर्चित मर्डर केस को लेकर आ रही है जहां पर पुलिस को दूसरी लड़की की जानकारी पता लग गई है। जिसे आफताब श्रद्धा की हत्या करने के बाद अपने फ्लैट पर लाया था। उस दौरान आफताब ने शव के टुकड़े को बड़ी फ्रिज में रखवा दिया था।श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लड़की पेशे से है साइकॉलोजिस्ट
आपको बताते चलें कि, दिल्ली पुलिस ने आफताब के साथ आने वाली दूसरी लड़की के बारे में जानकारी जुटा ली है। जहां पर लड़की की बात की जाए तो, ये लड़की पेशे से साइकॉलोजिस्ट है। जिसे आफताब ने मोबाइल एप के जरिए महरौली स्थित फ्लैट पर बुलाया था।
सोमवार को होगा नार्को टेस्ट
आपको बताते चलें कि, इस मामले में पाए गए आरोपी पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में कराया जा सकता है। जिसमें बताया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी। अधिकारियों की मानें तो आफताब के नार्को टेस्ट के समय FSL की टीम मौजूद रहेगी। आज आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ और उसके फिट होने की रिपोर्ट भी आई है।