नई दिल्ली। Shraddha Murder Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज गुरूवार को श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को बड़ा सुराख हाथ लगा है जिसमें मेहरौली के जंगलों से मिली हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच कर गया है।
आफताब ने कबूल लिया गुनाह
आपको बताते चलें कि, हत्याकांड के आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि, श्रद्धा की हत्या 18 मई को आफताब ने की थी । जहां पर मर्डर के बाद आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े करके जंगलों में फेंके थे।