Pokhran firing: जैसलमेर फायरिंग रेंज में फटा गोला, एक जवान की मौत, चार घायल

जैसलमेर। लाठी फायरिंग रेंज में मंगलवार रात को फायरिंग के दौरान सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों का अनुसार में फायरिंग के दौरान गोला बीच में फटने से पांच जवान घायल हो गये। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को उपचार के लिये पोकरण के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र भेजा गया जहां चिकित्सकों ने सतीश कुमार (32) को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मृत जवान के परिजनों को दे दी गई है।