Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, अल-बद्र के दो आतंकी ढेर, दो जवान घायल

Image Source: [email protected]ANI
Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने अल-बद्र के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में आर्मी के दो जवानों भी घायल हुए हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। घायल जवानों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shopian encounter update: One more unidentified terrorist neutralised. Two 2 terrorists neutralised, so far. Search underway: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 26, 2020
शोपियां के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया, शुक्रवार रात आतंकियों को लेकर खास इनपुट मिला था, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया इस दौरान गोलीबारी में आर्मी के दो जवान घायल हो गए।
Last night, we started an operation in Shopian on specific inputs. 2 Army Jawans were injured last night & were hospitalised. Both terrorists have been neutralised today. They belong to Al-Badr. Operation still underway. No casualty from our side: Dilbagh Singh, DG, J&K Police https://t.co/3CCBDwsyv6 pic.twitter.com/A6f8RPPSx4
— ANI (@ANI) December 26, 2020
दो दिन पहले 24 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान अल-बद्र के चार आतंकवादी (Al-Bader Terrorists) पकड़े गए थे।गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। इसमें एक एके-56 राइफल (AK56 rifle), एक एक-56 मैगजीन (AK56 magazine), 28 राउंड जिंदा कारतूस (28 rounds of ammunition) और एक हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) शामिल थे।
Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा में अल-बदर के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार