Shocking News : हॉस्पिटल की 11 नर्स हुई एक साथ प्रेग्नेंट, पानी में थी गड़बड़?

Shocking News : पूरी दुनिया में एक अस्पताल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा होना भी लाजमी है क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा ही है। दरअसल, एक अस्पताल की 11 नर्स एक साथ प्रेग्नेंट हो गई। इतनपा ही नहीं 11 नर्सो में से दो नार्सो की डिलीवरी समय एक ही है। सभी महिला जुलाई से नवंबर के बीच बच्चों को जन्म देंगी। मामला अमेरिका के मिजूरी राज्य के लिबर्टी हॉस्पिटल से सामने आया है।
खबरों के अनुसार लिबर्टी हॉस्पिटल की 10 नर्स और 1 डॉक्टर एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं। यह कोई प्लालिंग नहीं है। यह केवल एक संयोग है। सबसे बड़ा संयोग यह है कि प्रेग्नेंट सभी नर्स ऑब्सटेट्रिक्स, लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में काम करती हैं। बताया जा रहा है कि सभी नर्स हर काम एक साथ करती थी। लेकिन सभी नर्स एक साथ गर्भवती हो जाएंगी यह किसी ने नहीं सोचा था। अस्पताल की डायरेक्टर निकी कोलिंग के अनुसार 11 में से कुछ मेडिकल स्टाफ की डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में होगी, जबकि बाकी नर्सेज की डेट सितंबर से नवंबर तक है।
क्या पानी में थी गड़बड़!
मामले को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने अस्पताल के पानी में कुछ मिला दिया है जिससे एक साथ 11 नर्सें प्रेग्नेंट हो गई हैं। पानी में कुछ मिलाने की बात के बाद से हॉस्पिटल की अन्य महिला कर्मचारियों ने घर से पानी लाना शुरू कर दिया। हालांकि पानी वाली बात एक अफवाह है। लेकिन अस्पताल की एक साथ 11 नर्सो का गर्भवती होना सोचने वाला सवाल है।