कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Image source: twitter shobha ojha
भोपाल: मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी शोभा ओझा ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना के हल्के लक्षणों के कारण उन्होंने अपने टेस्ट करवाया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाजा डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार वे घर पर ही आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी बंधु उनके संपर्क में आए हैं, कृपया वे भी अपनी जांच जरुर करवा लें।
पिछले दो दिनों से मुझे COVID-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं घर पर ही आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही हूँ। मेरा अनुरोध है कि पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, अपनी जाँच अवश्य कराएँ, शीघ्र स्वस्थ होकर फिर मिलेंगे।— Shobha Oza (@Shobha_Oza) November 16, 2020
त्योहारों के बाद शहर में फिर से संक्रमण फैलने लगा है। आज आए नए पॉजिटिव लोगों में सुखलिया और वीणा नगर क्षेत्र के 9 संक्रमित शामिल हैं। हालांकि किसी भी नए क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है।