Shoaib MaliK Sania Mirza Photo: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें जहां पर चर्चा में थी वहीं पर अब इनकी एक साथ वाली फोटो ने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां पर पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास ने एक शो की तस्वीर शेयर की है ।
एक्टर इमरान ने कही बात
आपको बताते चलें कि, फिल्म क्रिएचर में काम कर चुके इमरान अब्बास ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने साथ ही लिखा, “बीते रोज़ शोएब मलिक, सानिया मिर्जा और वकार यूनुस के साथ मिर्जा मलिक शो पर.” तस्वीर किसी स्टूडियो की है तो साफ है कि इमरान सानिया शोएब के अपकमिंग शो पर पहुंचे थे। जिसे देखते ही यूजर्स के कई कमेंट सामने आए। जिसमें अक्कू खान नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट किया, “ये लोग तो तलाक ले रहे थे….” इनके अलावा एक अन्य यूज़र ने लिखा, “ओ भाई ये दोनों तो साथ हैं…शोएब भाई और सानिया मिर्जा…तो न्यूज़ में सब झूठ है क्या?”
तलाक की खबरें थी चर्चा में
आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की रिपोर्ट्स हर ओर छाई हुई है. इस बीच सानिया के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट से भी तलाक की खबरों को बल मिला. हालांकि दोनों की ओर से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया. कुछ दिनों पहले दैनिक भास्कर ने शोएब मलिक के एक करीबी दोस्त के हवाले से लिखा था कि दोनों का तलाक हो गया है।