/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-384-3.jpg)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shoaib Akhtar on Pasoori Nu अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का लेटेस्ट ट्रेक पसूरी नु (Pasoori Nu) चर्चा में चल रहा है वहीं पर इस गाने को ओरिजिनल सॉन्ग से कंपेयर किया जा रहा है। ऐसे में इस गाने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का भी बड़ा रिएक्शन सामने आया है।
क्या बोले रावलपिंडी एक्सप्रेस
इस पसूरी गाने की चर्चा में पाकिस्तान से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। अब शोएब अख्तर ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ऐ की पसूरी पाई ऐ (यह क्या आफत है)।" आपको बता दें कि, इस गाने का ओरिजिनल वर्जन पाकिस्तान के सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है। वहीं, कोक स्टूडियो ने इसे प्रेजेंट किया है।
6000 लोगों ने लाइक किया कमेंट
यहां पर शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर अब तक लगभग 6000 लोग लाइक कर चुके है। सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "बेड़ा गर्क करके रख दिया।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "पाकिस्तान के पसूरी का पसूरा कर दिया इन्होंने।" आपको बताते चलें कि, फिल्म सत्यप्रेम की कथा 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्टर कर रहे हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसमें पसूरी गाना फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us