pc- twitter (@harman_badla)
भोपाल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटे जींस वाले बयान पर काफी राजनीति गरमाई रही। इसको लेकर तीरथ को सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा। अब इस बयान को लेकर मप्र में भी बयानबाजी देखने को मिल रही है। सीएम शिवराज सिंह के मंत्री कमल पटेल और विधायक कृष्णा गौर के बाद अब प्रदेश की संस्कृति मंत्री भी तीरथ के बयान के समर्थन में उतर आई हैं। प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान का समर्थन करते हुए कि फटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। फटे कपड़ों को पहनने से अपशकुन होता है। ठाकुर ने कहा कि लड़कियों को मर्यादा में रहना चाहिए।
इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी तीरथ के बयान को लेकर अपना पक्ष रखा था। कमल पटेल ने शुक्रवार को तीरथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि इस बयान को विवाद का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि यह हमारी संस्कृति और सभ्यता के सम्मान से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं कमल पटेल ने कहा था कि फटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी फटे कपड़े पहनेगा तो लोगों की नजर उस पर जाएगी। पटेल ने कहा थाकि ठीक इसी तरह अगर हमारी माताएं-बहनें फटे कपड़े पहनेंगी तो उन पर लोगों की नजर जाएगी। हमारी माताएं-बहनें हमारी इज्जत हैं और हमारा सम्मान हैं। इसलिए उनको फटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विदेशी महिलाएं भी भारतीय संस्कृति को अपना रही हैं। हमें उनकी संस्कृति को अपनाकर फटे कपड़े नहीं पहनना चाहिए। मैं अपने परिवार में किसी को फटे कपड़े नहीं पहनाता। कोई गरीब भी अपने बच्चों को फटे कपड़े नहीं पहनाना चाहता है।
समर्थन में उतरीं थीं कृष्णा गौर…
तीरथ के बयान के समर्थन में भाजपा की विधायक कृष्णा गौर भी उतरी थीं। गौर ने तीरथ के बयान का समर्थन किया करते हुए कहा था कि आधुनिकता की होड़ में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम सभ्य समाज में रहते हैं। हमारी नई पीढ़ी आधुनिकता के इस दौर में फटे परिधान को ही आधुनिकता मान बैठी है। हमें आधुनिक होना चाहिए लेकिन आवरण से नहीं बल्कि आचरण से होना चाहिए। गौर ने कहा कि जींस पहनने में कोई बुराई नहीं है लेकिन फटी जींस पहनना का कोई औचित्य नहीं है। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने बीते दिनों महिलाओं के फटे जींस को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हवाई यात्रा के दौरान उन्होंने एक महिला को फटे जींस में देखा था। उन्होंने कहा था कि लड़कियों और महिलाओं को फटी जींस नहीं पहननी चाहिए इससे लोगों की नजर उन पर रहती है। तीरथ के इस बयान के बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि तीरथ अपने बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं।