भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में माफियाओं के खिलाफ हुंकार भरी थी। शिवराज ने कहा था कि माफियाओं को प्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने खुद को टाइगर बताते हुए कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है और शिकार पर निकला है। इस बयान के बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है। अब शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस के दिग्गज नेता संज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है। वर्मा ने सीएम को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि शेर की खाल ओढ़कर सियार आया है।
उन्होंने कहा कि एक डरा हुआ सियार बार-बार खुद को शेर बताने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक डरा हुआ मुख्यमंत्री बार-बार ऐसे बयान देता है कि टाईगर अभी जिंदा है। इसी तरह वह पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं कि मैं उसे खोदकर गाड़ दूंगा। कितनों को लटका दिया है। भाजपा सरकार में कोई अफसर उनकी बात मान नहीं रहा है। रोज माफिया गोली चला रहे हैं। सियार खुद शेर की खाल ओढ़कर आ गया है। सज्जन के इस बयान के बाद राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। हाल ही में राहुल गांधी ने भी सिंधिया को लेकर बयान दिया था। इस बयान पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आईं थीं। अब शिवराज के टाइगर वाले बयान पर बयानबाजी शुरू होती दिख रही है।
यह बोले थे शिवराज…
इंदौर में एक लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज ने माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की बात की थी। बीते मंगलवार को इंदौर में माधव सृष्टि चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का लोकार्पण करने पहुंचे शिवराज ने माफियाओं को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। मैं प्रदेश को पूरी तरह से माफियाओं से मुक्त करने के बाद ही चैन की सांस लूंगा। मैं और मेरी सरकार माफियाओं के सफाए के लिए संकल्पित है। अब तक हजार से ज्यादा सोसायटियों में जमीनों को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। इस जमीन को पात्रों को भू-खंड देने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। शिवराज ने कहा कि टाइगर जिंदा है। अभी टाइगर शिकार पर निकला है।