शिवराज ने दिया बेटे कार्तिकेय की शादी का निमंत्रण: बुदनी के वोटर्स से बोले आशीर्वाद देने आओगे न

Shivraj Singh Chouhan Son Kartikeya Singh Wedding Invitation; केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार अपने बेटे कार्तिकेय की शादी को लेकर खुलकर बोले हैं। उन्होंने बुदनी में एक चुनावी सभा में जनता को कार्तिकेय की शादी में आने का न्योता दिया

Shivraj son Kartikeya wedding invitation budni by election

Shivraj Son Kartikeya Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार अपने बेटे कार्तिकेय की शादी को लेकर खुलकर बोले हैं। उन्होंने बुदनी में एक चुनावी सभा में जनता को कार्तिकेय की शादी में आने का न्योता दिया। जब शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मैंने उनकी शादी तय कर दी है तो कार्तिकेय शरमा गए।

शिवराज बोले- मैंने उनकी शादी तय कर दी है

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्तिकेय यहां पर हैं। मुझे उस पर गर्व है सच में। जिस दिन रमाकांत जी का टिकट डिक्लेयर हुआ उसने मुझे फोन किया पापा मैं एक बाइट देना चाहता हूं दादा को जिताने के लिए। उसी क्षण उसने एक बाइट जारी की। मेरे बेटे को रूप में मत जानिए वो भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। इतना जरूर है कि मैंने उनकी शादी भी तय कर दी है। आपको भी आशीर्वाद देने आना है। आओगे न। लेकिन अभी तो रमाकांत भार्गव जी को हमें विधायक बनाना है।

17 अक्टूबर को हुई थी अमानत-कार्तिकेय की सगाई

[caption id="attachment_696854" align="alignnone" width="685"]Kartikeya Amanat Bansal सगाई के दौरान कार्तिकेय और अमानत[/caption]

शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की सगाई 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। समारोह में दोनों परिवारों के करीब 50 लोग शामिल हुए थे।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं अमानत बंसल

amanat bansalकार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की है। वे कार्तिकेय चौहान को काफी लंबे समय से जानती हैं।

उदयपुर की रहने वाली हैं अमानत

[caption id="attachment_696864" align="alignnone" width="695"]amanat family माता-पिता और भाई के साथ अमानत बंसल[/caption]

अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम अनुपम और मां का नाम रुचिता बंसल है। अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वुमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।

अमानत बंसल भरतनाट्यम डांसर

[caption id="attachment_696865" align="alignnone" width="699"]amanat bansal dance भरतनाट्यम करतीं अमानत बंसल[/caption]

अमानत जब 6 साल की थीं, तब से भरतनाट्यम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 15 साल की उम्र में दिल्ली में भरतनाट्यम अरंगेत्रम (स्टेज डेब्यू) किया था और दर्शकों को प्रभावित किया था। उनके परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन के निगम अधिकारियों को मिलेगी आधी सैलरी: इंदौर हाईकोर्ट का आदेश, ठेकेदार का पेमेंट नहीं करने पर लगाई फटकार

शिवराज के छोटे बेटे की भी हो चुकी है सगाई

[caption id="attachment_696867" align="alignnone" width="438"]Kunal and Riddhi सगाई के दौरान कुणाल और रिद्धी[/caption]

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भोपाल की रिद्धी जैन से हुई है। कृषि मंत्री परिवार सहित पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे और दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण दिया था।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1846768958839406602

ये खबर भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी: BJP प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में धनबाद में जनसभा, मंच से ऐलान- वापस करो वॉलेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article