MP CM Face: एमपी में नए सीएम को लेकर सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के बयान ने हलचल मचा दी है। जारी बयान में उन्होंने कहा था, कि मैं सीएम फेस का दावेदार न था, न हूं। इसके बाद अब सवाल ये है, किअब कौन होगा एमपी का अगला सीएम?
MP Election 2023: MP का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?, भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन का दौर जारी
. #mpelectionresult2023 #madhyapradeshelection2023 #cmface #bhopal #delhi #result #mpnews #madhyapradeshnews #cmshivraj #bjp #breakingnews pic.twitter.com/39VLnN7k5L— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 6, 2023
आ सकता है चौंकाने वाला चेहरा
नए सीएम पद (MP New CM Face ) को लेकर वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम तो सबसे आगे है। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहृलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित आदिवासी चेहरा सुमेर सिंह सोलंकी या कोई चौंकाने वाला चेहरा सामने आ सकता है।
लोकसभा चुनाव को लेकर तय होगा सीएम
आपको बता दें अगले साल यानि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव भी हैं। इसलिए माना जा रहा है कि एमपी का नया (MP CM Face News) सीएम लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तय होगा। ( Who Will be Next MP CM) सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अभी नए सीएम के नाम के लिए दो से तीन दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र तोमर और कैलाश विजयवर्गीय फिलहाल दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं।
सीएम शिवराज का नाम क्यों है खास
शिवराज का नाम एक बार फिर सीएम फेस (MP CM) के नामों में सबसे आगे हैं। वो इसलिए क्योंकि सीएम की लाड़ली बहना योजना पीएम मोदी फेस के बाद जीत का सबसे बड़ा फैक्टर मानी जा रही है। आगे लोकसभा चुनाव है। जो एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है।
सीएम शिवराज का दूसरा बड़ा फैक्टर ये भी है कि सीएम शिवराज को मुख्यमंत्री पद पर रहे 17 साल हो गए हैं।
शिवराज के बाद आगे कौन
मध्यप्रदेश (MP News) में शिवराज के बाद ओबीसी का दूसरा बड़ा चेहरा हैं। वे लोधी समाज के प्रहृलाद पटेल को माना जा रहा है। अगर जातिगत समीकरण की बात करें तो लोधी समुदाय की आबादी 12 फीसदी प्रदेश में है। राजनीति के क्षेत्र में सबसे कुशल संगठक माने जाने वाले मंत्री पटेल सिवनी, बालाघाटा और दमोह में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।
ये आदिवासी चेहरा हो सकता है शामिल
अभी तक के दिग्गज नेताओं के अलावा इस बार आदिवासी चेहरे के तौर पर सुमेर सिंह सोलंकी का नाम भी सामने आ सकता है। आपको बता दें अभी के नतीजों में 47 सीटों में भाजपा ने 24 सीटें हासिल की हैं। एमपी में जनसंख्या का 21 प्रतिशत भाग आदिवासी आबादी का है। सुमेर सिंह युवा नेता होने के साथ-साथ कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर भी रहे हैं।