पूरा देश लोकसभा चुनावों की तीसरे फ़ेज़ की वोटिंग के लिए तैयार है. इनमें कई सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुक़ाबला है. इन दोनों दलों के नेता जब ज़ुबानी तीर छोड़ने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे, तब शांति के टापू मध्यप्रदेश से लोकतंत्र की ख़ूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां भोपाल एयरपोर्ट पर Congress-BJP के दो दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एक-दूसरे से गले मिले.. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को देख उनसे बात की और मुस्कुराते हुए उन्हें गले लगा लिया. शिवराज ने गहलोत को देखते ही कहा कि ”आईये भाईसाहब…मैं आपके लिए ही खड़ा हूं..” शिवराज से गले मिलने पर गहलोत ने भी चुटकी ली और कहा कि “इस फोटो के बाद कहीं आपको दिक्कत तो नहीं हो जाएगी..” जवाब में शिवराज ने कहा ‘मैं तकलीफ वाला नहीं हूं, सबको प्यार करता हूं.’
MP NEWS : मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय… किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन!
मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय... किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन! मैं दफ्तर में बैठकर...