मुरैना। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मुरैना जिले में ‘कृषि मेला एवं प्रदर्शनी’ का शुभारंभ किया। इस दौरान अमृत सरोवरों का लोकार्पण व संजीवनी केंद्रों का शिलान्यास भी उन्होंने किया। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि मुरैना जिला चिकित्सालय “कुंअर जाहर सिंह शर्मा चिकित्सालय के नाम से जाना जाएगा।
नरवाई काटकर भूसा बनाने की मशीन
वहीं सीएम ने कहा कि एक बड़ी समस्या खेतों में नरवाई जलाने की है। हमने कैबिनेट में एक योजना स्वीकृत की है। नरवाई काटकर भूसा बनाने के लिए एक मशीन आती है। लघु और सीमांत किसान अगर वह मशीन खरीदेंगे तो 50 प्रतिशत राशि मध्यप्रदेश सरकार देगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि मेरी किसान भाइयों से भी अपील है कि जमीन के कुछ हिस्से में प्राकृतिक खेती जरूर करें, यह भी बहुत लाभकारी है। मैंने तय किया है कि मैं स्वयं भी 5 एकड़ जमीन में प्राकृतिक करूंगा।
प्रदेश की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी
सीएम ने कहा कि हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हैं। इस वर्ष गेहूं 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा। वहीं क्षेत्र की सभी सिंचाई परियोजनाएं स्वीकृत कर किसान के खेतों तक पानी पहुंचाने में प्रदेश की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, ताकि अन्नदाताओं की आय बढ़ सके। प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुरूप किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं। मध्यप्रदेश में पहले 7.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, जो अब 45 लाख हेक्टेयर में हो रही है, और आगे इसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करने का कार्य किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि यह सिर्फ सम्मेलन नहीं है, बल्कि खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी की जो पहल है उसके अंतर्गत मशीनों, टेक्नोलॉजी व आधुनिक पद्धतियों का उपयोग कर किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए, उसका महायज्ञ है।
जरूर पढ़ें- CG CM Bhupesh Baghel : भेंट-मुलाकात के दौरान बच्चे ने की शिकायत, सीएम ने की कार्रवाई
जरूर पढ़ें- Bhopal Politics News : सुघोष अभियान को लेकर वीडी शर्मा का बयान
जरूर पढ़ें- Bhopal News : …और इस तरह 25 साल बढ़ जाएगी 1973 में बने भारत टॉकीज आरओबी की उम्र
जरूर पढ़ें- Bhopal Flight : इंडिगो एयर की फ्लाइट कैंसिल