Shivraj Singh Chouhan : गोवर्धन पूजा के अवसर पहली बार राजधानी में इतना बड़ा आयोजन ! सीएम ने किया योजना का शुभारंभ

Shivraj Singh Chouhan : गोवर्धन पूजा के अवसर पहली बार राजधानी में इतना बड़ा आयोजन ! सीएम ने किया योजना का शुभारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 'पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर  पट्टिका का अनावरण कर प्रदेश के 16 नगरीय निकायों में पर्यावरण संरक्षण के लिए परस्पर प्रतिस्पर्धा और रैंकिंग करने हेतु 'ग्रीन सिटी इंडेक्स' योजना का शुभारंभ किया गया।

publive-image

बता दें कि इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रकृति प्रेम का संकल्‍प लेते हुए गोवर्धन पूजा की व प्रदेश में ग्रीन सिटी इंडेक्‍स का शुभारंभ किया। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब गोवर्धन पूजा के साथ बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छोटे-छोटे काम करके हम बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं

सीएम शिवराज सिंह ने इस दौरान संबोदन देते हुए कहा कि छोटे-छोटे काम करके हम बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। छोटे-छोटे परिवर्तन अपनी जीवन शैली में ला सकते हैं।  अंकुर अभियान के पोर्टल पर आप अपने विचार भेजिए कि पर्यावरण को बचने के लिए हम कौन-कौन से काम कर सकते हैं। पर्यावरण हितैषी विचारों को मैं आमंत्रित करता हूं। सीएम ने कहा कि कार्बन गैसों के उत्सर्जन से यदि धरती को बचाना है, तो अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाना होगा। अपने जन्मदिन या किसी शुभ अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। अंकुर अभियान के अंतर्गत पूरे मध्यप्रदेश में लोग 61 लाख से अधिक पेड़ जन्मदिन या खुशी के अवसरों पर लगा चुके हैं।

लोगों से की अपील

सीएम ने लोगों से अपील की कि आवश्यकता के अनुसार ही पानी का उपयोग करें। बिजली की जितनी जरूरत हो उतनी ही जलाएं, इससे लगभग साढ़े 4 हजार करोड़ रुपए की बिजली बचेगी और कार्बन गैसों का उत्सर्जन भी कम होगा। सीएम ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नहीं अनेक लक्ष्य हमारे सामने रखे हैं। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश ने हर संभव प्रयास किए हैं और संकल्पों को सिद्ध करके दिखाया है।

यह रहे मौजूद

इससे पहले सीएम ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे भवन में दीप प्रज्वलित कर "पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती" कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने सपत्नीक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में गोवर्धन पूजा की। इस अवसर पर गवर्निंग बॉडी कमिश्नर, इस्कॉन स्वामी श्री गौरांग दास प्रभुजी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article