Shivraj Singh Chouhan : इस भाजपा विधायक का हाल जानने वड़ोदरा पहुंचे सीएम

Shivraj Singh Chouhan : इस भाजपा विधायक का हाल जानने वड़ोदरा पहुंचे सीएम

भोपाल। भाजपा विधायक सुलोचना रावत को देखने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को गुजरात के वड़ोदरा पहुंचे। यहं उन्होंने बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती सुलोचना रावत से मुलाकात कर उनका हाल जाना। वहीं डाक्टर्स से उनके इलाज के संबंध में विचार विमर्श किया। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गुजरात के वड़ोदरा में अस्पताल में भर्ती, बहन सुलोचना रावत का कुशलक्षेम जाना और डॉक्टर्स से उनके इलाज के संबंध में विचार-विमर्श किया। बहन सुलोचना शीघ्र स्वस्थ हों और अपने कर्तव्यों का पूर्व की भांति सोत्साह निर्वहन करें, यही भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं। साथ ही सीएम ने दूसरे ट्वीट में कहा कि गुजरात के वड़ोदरा के अस्पताल में चिकित्सारत मध्यप्रदेश के जोबट की बहन शाजिदा शेख का भी कुशलक्षेम जाना। यह संतोष की बात है कि वह तेजी से स्वस्थ हो रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article