भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने लाइव वीडियो के माध्यम से प्रदेश के किसानों के नाम संदेश जारी किया है। सीएम ने कहा कि किसान भाई अफवाहों पर ध्यान न दें। आवश्यकता के अनुसार ही खाद उठाएं। सीएम ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। रबी की बोवनी के लिए मध्यप्रदेश में पर्याप्त खाद की व्यवस्था की गई है। यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सहित सभी तरह का खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
जरूर पढ़ें- Bhopal Metro Updates: मेट्रो को लेकर बड़ी अपडेट, रूट मैप में देखें कहां से कहां तक चलेगी
प्रिय किसान भाइयों और बहनों, आप सभी अब रबी की बोनी की तैयारियों में लगे हुए हैं। रबी की बोनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है।
यूरिया, डीएपी, पोटाश, एसएसपी सभी तरह की खाद हमारे पास उपलब्ध है, जितनी जरूरत हो, उतनी खाद आप उठाना। pic.twitter.com/FUIY59sC5d
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2022
जरूर पढ़ें- CRPF Open Rally 2022: जरूरी खबर ! CRPF की 400 पदों पर भर्ती, यहां जानें आगे की प्रोसेस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे खाद आपूर्ति की निरंतर कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गड़बड़ करने वालों और ज्यादा पैसों में खाद बेचने वालों की शिकायत के लिए मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन नंबर – 0755 2678403 जारी किया है। सूचना मिलते ही समस्या का समाधान किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने असमय वर्षा के कारण खरीफ की फसलों को हुए नुकसान किसानों को भरोसा दिलाया कि फसल के नुकसान का सर्वे कर, राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा।
जरूर पढ़ें- MP School Holiday: बच्चों की दिवाली ! लगातार 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बना सकते हैं घूमने का प्लान
खाद की कमी नहीं आने देंगे
सीएम ने कहा कि प्रिय किसान बहनों और भाइयों! आप सभी अभी रबी की बोवनी की तैयारियों में लगे हुए हैं। रबी की बोवनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खाद की कोई कमी नहीं है। यूरिया, डीएपी, पोटास, एनपी के कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सभी तरह खाद हमारे पास उपलब्ध है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें जितनी जरूरत हो उतना खाद आप उठाना। सीएम ने कहा कि मैं खाद की आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। हम किसी भी हालत में आपको खाद की कमी नहीं आने देंगे। अगर कोई गड़बड़ करें ज्यादा पैसे में खाद दे तो मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं। एक टेलीफोन नंबर आपको दे रहा हूं, आपको दिक्कत हो या कहीं से कोई गड़बड़ की खबर आए तो आप 0755-2678403 इस पर जरूर सूचना देना। सूचना देते ही आपकी परेशानी भी हम दूर करेंगे। अगर किसी ने कोई गड़बड़ की तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
जरूर पढ़ें- Chhath Special: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेन, बुकिंग की नहीं रहेगी परेशानी
राहत की राशि दी जाएगी
असमय वृष्टि के कारण, कई जगह खरीफ की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मैं किसान की तकलीफ और कष्ट जानता हूं। अगर फसल खराब होती है तो केवल फसल खराब नहीं होती बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है। किसान कितनी कठिनाई में पड़ते हैं यह मैं समझता हूं। इसलिए मैंने निर्देश दे दिए हैं, जहां फसल को नुकसान हुआ है। वहां फसलों का सर्वे हो रहा है सर्वे होगा और क्षति के आकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। इसलिए जिन किसानों की फसल खराब हुई है या कुछ नुकसान पहुंचा है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह संकट है, लेकिन इसके पार निकालकर हम आपको ले जाएंगे। इसलिए चिंता ना करें।
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
जरूर पढ़ें- MP teacher recruitment : बढ़ गई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख, यहां देखें जानकारी
जरूर पढ़ें- DA Hike In CG: बड़ी खबर, प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर दूसरा बड़ा तोहफा