खंडवा। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खंडवा में तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण कार्यक्रम में खंडवा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि यहां कॉलेज खोला जाएगा।
तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों आपके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च और परिवार के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
तेंदूपत्ता के कुल लाभांश की 75% राशि तेंदूपत्ता संग्राहकों में वितरित की जाएगी: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/v3lxF942nL
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 3, 2022
दरअसल सीएम यहां तेंदूपत्ता संग्राहकों को को लाभांश वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि यहां 10 वनमण्डलों की 102 लघु वनोपज समितियों को लाभ मिल रहा है। यहां 1 लाख 68 हजार 601 संग्राहकों को सीएम ने सौगात दी। संग्राहकों के खातों में सीएम शिवराज सिंह ने खण्डवा, नर्मदापुरम, बैतूल और उज्जैन जिले के कुल 10 वनमण्डलों की 102 लघु वनोपज समितियों के 168601 संग्राहकों के बैंक खाते में सीधे 41 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि भेजी।
खालवा मैदान जिला खंडवा में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने वनोपज,औषधीय जड़ी-बूटियों के स्टॉल का अवलोकन किया और वनोपज का संग्रहण कार्य कर रही स्व-सहायता समूह की बहनों से संवाद भी किया। इस अवसर पर वन मंत्री, पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के क्षेत्र में हमने नया इतिहास रच रहा है। हमने एक नया क्रांतिकारी फैसला किया है, जिसमें अब मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में भी करवाई जायेगी। सीएम ने यहां खालवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन भी किया। इस परियोजना से 59 गांवों के लोगों की 35110 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।
जरूर पढ़ें- Bhopal big news : हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी का बदला जाएगा नाम, नगर निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव मंजूर
जरूर पढ़ें- CG Breaking News : जनसुनवाई छोड़कर भागे एडीएम-एसडीएम सहित सभी अफसर, जानिए क्यों भड़के लोग
जरूर पढ़ें- IIM Placements : 26 साल में पहली बार 6 लाख रुपए वजीफे की पेशकश